राजस्व नुकसान की शिकायतों पर जयपुर से पहुंची 5 सदस्यीय टीम
झुंझुनूं, राजस्व आसूचना एवं आर्थिक अपराध निदेशालय की जयपुर से आई जांच टीम ने शुक्रवार को झुंझुनूं उपपंजीयन कार्यालय में दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। यह जांच DLC दरों में हेराफेरी और राजस्व हानि की शिकायतों के चलते की जा रही है।
शिकायतों के आधार पर एक्शन
मुख्यमंत्री के झुंझुनूं दौरे के दौरान उपपंजीयन कार्यालय को लेकर कई शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तर से जांच के आदेश जारी किए गए, जिसके बाद 5 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची।
टीम में शामिल अधिकारी
टीम का नेतृत्व कर रहे उपनिदेशक अनुराग यादव ने बताया कि दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में कई रजिस्ट्री में अनियमितताएं पाई गई हैं।
“कमर्शियल दर वाले क्षेत्रों में सामान्य दरें लगाई गई हैं और DLC रेट से कम मूल्यांकन किया गया है,” – अनुराग यादव, उपनिदेशक
टीम में दो तहसीलदार सहित पांच अधिकारी शामिल हैं, जो विभिन्न वितरित मामलों की भी जांच कर रहे हैं।
आगे की कार्रवाई तय
अनुराग यादव ने बताया कि सभी अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।