राजेश पूनिया ने धरनास्थल पर प्रशासन की कार्रवाई को बताया बर्बर
झुंझुनू, ब्यूरो रिपोर्ट। सुभाष मेघवाल प्रकरण को लेकर बीडीके अस्पताल के सामने जारी धरने में आज सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पूनिया ने भाग लिया और प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। पूनिया ने प्रशासन की कार्रवाई को निर्ममता की सारी सीमाएं पार करने वाला बताया।
“मरी लाश पर भी चलाई लाठियां”
राजेश पूनिया ने कहा,
इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ होगा जब मरी हुई लाश पर भी लाठियां चलाई गईं। यह अमानवीयता की चरम सीमा है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई ने आमजन में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं।
जनता का आक्रोश बढ़ा
प्रकरण को लेकर झुंझुनू में जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। धरना स्थल पर भीड़ का जमावड़ा बना हुआ है और प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। आंदोलनकारी मृतक सुभाष मेघवाल के दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
प्रशासन ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
बुधवार को पुलिस की ओर से धरना स्थल पर नोटिस देने के दौरान एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रशासन ने 24 घंटे में अंतिम संस्कार करवाने का अल्टीमेटम दिया है।