Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू की होनहार युवती से जुडी बड़ी खबर आई सामने

राज्य स्तर पर सम्मानित योगा खिलाडी सुदेश खरडिया की मौत, हादसा या आत्महत्या ?

झुंझुनूं की योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया की मौत

झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र से आई एक दर्दनाक खबर ने पूरे खेल जगत को हिला दिया है।
राज्य स्तर पर सम्मानित योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया की शुक्रवार को सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

यह हादसा बुहाना फाटक के पास हुआ। घटना के बाद सूरजगढ़ कस्बे और खेल प्रेमियों में गहरा शोक है।


हादसा या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

सुदेश के कुछ मीटर दूर रेल ट्रैक के पास उनकी चप्पल मिली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है।


योगा के क्षेत्र में झुंझुनूं का गर्व रही सुदेश

बेरला गांव निवासी सुदेश खरड़िया योगा के क्षेत्र में जिला, उपखंड और राज्य स्तर पर अनेक सम्मान प्राप्त कर चुकी थीं।
वह ‘आकाश योग केंद्र, बुहाना फाटक’ पर नि:शुल्क योग प्रशिक्षण दे रही थीं, जहाँ रोजाना 50 से अधिक बच्चे और महिलाएं उनसे योग सीखती थीं।

हाल ही में 15 अगस्त को झुंझुनूं स्वर्ण जयंती स्टेडियम में उन्हें सम्मानित किया गया था।


सोशल मीडिया स्टेटस से उठे सवाल

सुदेश की मौत हादसा है या आत्महत्या, यह तो पुलिस जांच का विषय है लेकिन इस मामले को लेकर चर्चाएं भी सामने आ रही है और युवा खिलाड़ी सुदेश के कल शाम को लगाए गए स्टेटस भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। जिसमें एक स्टेटस पर लिखा हुआ था कुछ लोग केवल नाम के अपने होते हैं लेकिन वह जो काम करते हैं वह दुश्मनों से भी ज्यादा खतरनाक होता है। वही दूसरा जो स्टेटस लगाया गया था उसमें लिखा हुआ था सही कहा ना इंसान तब तक सहन करता है जब तक उसकी सहन करने की क्षमता होती है उसके बाद वह ना तो रिश्ते को जरूरी समझता है और ना ही अपनों को। यह दोनों स्टेटस कल शाम 7:20 के लगाए हुए बताए जा रहे हैं और सोशल मिडिया पर सामने आ रहे है। जिसकी हम पुष्टि नहीं करते है।


पढ़ाई और भविष्य दोनों में थी होनहार

सुदेश मुकुंदगढ़ कॉलेज से आयुर्वेदिक मेडिकल कोर्स कर रही थीं।
उनकी प्रतिभा और अनुशासन को देखते हुए उन्हें झुंझुनूं की उभरती हुई खेल प्रतिभाओं में गिना जाता था।


झुंझुनूं खेल जगत में शोक की लहर

सुदेश की असमय मौत से खेल जगत, शिक्षकों और योग प्रशिक्षकों में गहरा शोक है।
लोग सोशल मीडिया पर उनके योगदान और उपलब्धियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा सच

फिलहाल सूरजगढ़ थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट, झुंझुनूं