Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video: झुंझुनू में जोहड़ अतिक्रमण हटाने के बाद याचिकाकर्ता से मारपीट

हाईकोर्ट आदेश की कार्रवाई के बाद याचिकाकर्ता पर हमला

झुंझुनूं जिले के सुल्ताना कस्बे में जोहड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई के बाद मामले के मुख्य याचिकाकर्ता डॉ. जितेंद्र सिंह शेखावत के साथ बीच सड़क पर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

सुबह मंदिर जाते समय रोका गया

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे डॉ. जितेंद्र सिंह अपने घर से मंदिर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान बाईपास रोड पर बिद्दीचंद चांवरिया और राजू चांवरिया ने उन्हें रोक लिया। पहले बहस हुई और फिर विवाद बढ़ गया।

लाठियों से हमले का आरोप

डॉ. जितेंद्र सिंह का आरोप है कि बहस के दौरान घीसाराम चांवरिया मौके पर पहुंचे और उनके साथ कुछ महिलाएं भी थीं। आरोप है कि सभी ने मिलकर लाठियों से हमला किया, जिससे उन्हें चोटें आईं। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया।

थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

पीड़ित ने सुल्ताना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन घीसाराम चांवरिया, उनके पुत्रों और अन्य सहयोगियों पर लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

हाईकोर्ट में चल रहा है मामला

डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव की जोहड़, चारागाह और सड़क पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका (PIL) दायर की हुई है। आदेशों की पालना नहीं होने पर अवमानना याचिका भी लगाई गई है।
उनका कहना है कि इसी रंजिश के चलते हरिनारायण अस्पताल के पास उन पर हमला किया गया।

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

बताया गया कि सुल्ताना पालिका क्षेत्र के जोडिया रोड, खसरा नंबर 1090 (गैर मुमकिन जोहड़ भूमि) पर हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में बड़ी कार्रवाई की गई थी।
चिड़ावा तहसीलदार रामकुमार पूनिया के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने जेसीबी की मदद से 25 कच्चे-पक्के अतिक्रमण ध्वस्त किए।

मानवीय आधार पर राहत

हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मानवीय आधार पर भूमिहीन परिवारों को इस कार्रवाई में नहीं छेड़ा गया है।