अपहरण के बाद फौजी विक्रम सिंह की हत्या, मां-बेटे सहित तीन गिरफ्तार
सूरजगढ़, झुंझुनूं। भारतीय सेना में कार्यरत फौजी विक्रम सिंह की हत्या के सनसनीखेज मामले में सूरजगढ़ पुलिस ने महज कुछ घंटों में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक महिला—मृतक की मां—भी शामिल है।
घटना को अंजाम देने के बाद फिरौती की मांग और बेरहमी से मारपीट कर हत्या की गई थी।
घटना का विवरण: स्कॉर्पियो से अपहरण, फिर मारपीट कर हत्या
घटना 10 जून 2025 की शाम 6 बजे की है, जब अमरपुरा कलां निवासी 40 वर्षीय फौजी विक्रम सिंह जाट अपने घर से ड्यूटी पर जा रहे थे।
बड़सरी का बास शराब ठेके के पास आरोपियों ने स्कॉर्पियो (RJ-18-UB-6813) से उनकी बाइक को रोककर गाली-गलौच की और पीछा करते हुए उनका अपहरण कर लिया।
आरोपी विक्रम सिंह को अमरपुरा कलां स्थित अपने घर ले गए, जहां उनसे फिरौती की मांग की गई और लाठी, सरिए व धारदार हथियारों से बर्बर मारपीट की गई।
परिजनों ने गंभीर रूप से घायल विक्रम को पहले सीएचसी सूरजगढ़ और फिर BDK अस्पताल झुंझुनूं में भर्ती कराया, जहां देर रात करीब 2:30 बजे विक्रम सिंह की मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र कुछ घंटों में दो मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया।
मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया।
एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमें गठित की गईं। सूचना एवं सबूतों के आधार पर कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- अविनाश उर्फ घघला (26 वर्ष) — पुत्र अनिल कुमार, निवासी अमरपुरा कलां
- मनीष उर्फ सोनू (28 वर्ष) — पुत्र दलीप सिंह, निवासी किढवाना
- ज्यानी देवी (45 वर्ष) — पत्नी अनिल कुमार, निवासी अमरपुरा कलां
इनमें से आरोपी ज्यानी देवी को न्यायिक हिरासत (JC) में भेजा गया है, जबकि शेष दोनों का पुलिस रिमांड (PC) लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों और हत्या में प्रयुक्त हथियार व स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
यह कार्रवाई कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के निर्देशन और वृत्ताधिकारी विकास धींधवाल (RPS) के निकट पर्यवेक्षण में अंजाम दी गई।
प्रकरण में आगे की जांच जारी है और अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।