Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: मंथली मांगने और तोड़फोड़ करने वाले गिरोह पर कसी नकेल

सूरजगढ़: होटल में तोड़फोड़ और मंथली मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार

सूरजगढ़ में होटल तोड़फोड़ और मंथली प्रकरण का खुलासा, दो गिरफ्तार

सूरजगढ़, सूरजगढ़ थाना पुलिस ने होटल में तोड़फोड़ और मंथली मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो गाड़ी और मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी विकास धींधवाल (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई।


क्या है मामला?

4 जुलाई 2025 को गांव चौराड़ी अगुनी सीमा पर स्थित गोरव वाटर पार्क होटल में यह घटना हुई थी।
होटल कर्मचारी सुभाष शर्मा (38), निवासी बड़बर ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 3 जुलाई की रात करीब 9 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर होटल आए और 20,000 रुपये मासिक मंथली की मांग की।

अगले दिन यानी 4 जुलाई को करीब 10-12 लोग फिर से होटल आए, जिनमें प्रदीप सिंह, भवानी सिंह, धोलू सिंह सहित अन्य शामिल थे।
इन लोगों ने होटल में तोड़फोड़ की, 48,000 रुपये लूटे और धमकी दी कि जब तक हफ्ता नहीं दोगे, होटल नहीं चलने देंगे।


तेज कार्रवाई में दो और आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनू सिंह और प्रदीप सिंह उर्फ पलिया को गिरफ्तार किया है।
दोनों के पास से बुलेरो गाड़ी और मोटरसाइकिल (RJ18 ST 4934) जब्त की गई है।

पहले ही भवानी सिंह और सुरेन्द्र सिंह उर्फ धोलू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा (JC) में भेजा जा चुका है।


थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया

थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया —

“आरोपियों ने होटल कर्मचारी से मारपीट कर मंथली मांगी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।”


गिरफ्तार आरोपी और जब्त वाहन

सोनू सिंह पुत्र इन्द्र सिंह, जाति राजपूत, उम्र 25 वर्ष, निवासी लोटिया (थाना सूरजगढ़)
प्रदीप सिंह उर्फ पलिया पुत्र समुन्द्र सिंह, जाति राजपूत, उम्र 30 वर्ष, निवासी चौराड़ी अगुनी (थाना सूरजगढ़)

जब्त वाहन:

  • बुलेरो गाड़ी
  • मोटरसाइकिल नंबर RJ18 ST 4934