सूरजगढ़ पुलिस की दोहरी सफलता: हथियार तस्कर व चोर पकड़े गए
झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो बड़ी कार्रवाइयां करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक मामले में अवैध देशी कट्टा और कारतूस जब्त किए, वहीं दूसरे में 15 लाख के चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं।
पहली कार्रवाई: अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी विकास धींधवाल के मार्गदर्शन में थाना अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की टीम ने कार्रवाई की।
22 अक्टूबर 2025 को एचएस चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एचएस आकाश उर्फ शूटर और एक साथी बाइक से ढाणी श्यामा से दोबड़ा की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने मिठिया जोहड़ी दोबड़ा के पास घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
जांच में आकाश उर्फ शूटर (23) निवासी दोबड़ा और राहुल पंघाल (23) निवासी श्योसिंहपुरा (थाना पिलानी) के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खाली केस बरामद हुआ।
दोनों से हथियार रखने का लाइसेंस नहीं मिला, जिस पर पुलिस ने बाइक सहित जब्त कर दोनों के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम में मामला दर्ज किया।
थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि “दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, उनसे हथियारों की आपूर्ति स्रोत की जानकारी ली जा रही है।”
दूसरी कार्रवाई: नौकरों ने मालिक के घर से चुराए आभूषण
दूसरे मामले में 19 अक्टूबर 2025 को सूरजगढ़ निवासी संदीप महाजन ने रिपोर्ट दी कि उसके घर से करीब 40 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि घर में कार्यरत नौकर कृष्ण कुमार और सियाराम शर्मा ने मिलकर यह चोरी की थी। दोनों ने घर के फर्श में दबे सोने-चांदी के आभूषण निकाल लिए थे।
गंभीरता देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई। त्वरित कार्रवाई में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी हैं –
कृष्ण पुत्र भागीरथ (25 वर्ष) निवासी वार्ड 25, चिड़ावा बाइपास
सियाराम पुत्र कैलाश शर्मा (40 वर्ष) निवासी वार्ड 14, सूरजगढ़
पुलिस अधीक्षक उपाध्याय ने कहा कि “दोनों कार्रवाइयां जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की तत्परता को दर्शाती हैं।”
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ
इन कार्रवाइयों के बाद सूरजगढ़ क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को लेकर स्थानीय लोगों ने राहत व्यक्त की है। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।