Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में सूरजगढ़ थानाधिकारी सस्पेंड, सरपंच हमला मामला

आईजी की सख्ती के बाद थानाधिकारी पर गिरी गाज

झुंझुनूं, सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज सरपंच हमले के अगले ही दिन थानाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

आईजी अजय पाल लांबा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही का दोषी मानते हुए SHO को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।


घटना पर प्रशासन की सख्ती

आईजी ने कहा—

इतनी बड़ी संगठित वारदात की न तो पहले जानकारी मिली और न ही समय पर पुलिस की कोई प्रतिक्रिया, यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।


यह था मामला

मंगलवार को काकोड़ा सरपंच संदीप डैला चिड़ावा रोड स्थित एक होटल से निजी कॉलेज संचालक देवीसिंह ओला के साथ लौट रहे थे।

बरासिया कॉलेज के पास पांच गाड़ियों में सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया।

  • बदमाशों ने पहले गाड़ी को टक्कर मारी,
  • फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
  • सरपंच डैला किसी तरह बच निकले, लेकिन
  • देवीसिंह को कार में पीटा गया और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

CCTV में कैद, दो आरोपी हिरासत में

पूरी वारदात पास के CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।

  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
  • पुलिस ने दो आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ शुरू की है।
  • हिस्ट्रीशीटर समेत बदमाशों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ है।

जमीन विवाद से जुड़ा मामला

सूत्रों के अनुसार यह हमला सूरजगढ़ की एक हवेली विवाद से जुड़ा है, जिसमें देवीसिंह ओला पक्षकार हैं।