झुंझुनूं रोड किनारे मिला टैक्सी ड्राइवर का शव
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)। झुंझुनूं-जयपुर स्टेट हाईवे पर जमात गांव के पास स्थित पुराने टोल के पास सुबह एक टैक्सी ड्राइवर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
शव के पास मिला जहरीले पदार्थ का पैकेट
थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि चौधरी होटल के पास एक शव टैक्सी के पास पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास सेल्फोस नामक जहरीले पदार्थ का खाली पैकेट भी मिला है।
मृतक की पहचान आधार कार्ड से हुई
गाड़ी की तलाशी में एक आधार कार्ड मिला, जिससे शव की पहचान जगदीश प्रसाद जाट पुत्र रामेश्वरलाल (निवासी काली रावणा की ढाणी, गोठड़ा, नवलगढ़) के रूप में की गई।
परिजनों को मृतक के मोबाइल से सूचना दी गई, जिसके बाद भाई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचा और शव की पुष्टि की।
जांच में जुटी पुलिस, मर्डर या आत्महत्या स्पष्ट नहीं
पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है। मामला मर्डर है या आत्महत्या, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
मृतक टैक्सी खुद चलाता था और उसके परिवार में 17 वर्षीय एक बेटा भी है।
शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उदयपुरवाटी की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है।