Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनूं में टैक्सी चालकों का प्रदर्शन, पुलिस-पार्किंग पर गुस्सा

आरोप – बीडीके अस्पताल पार्किंग बना जबरन वसूली का अड्डा

झुंझुनूं, शेखावाटी लाइव। झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पर गुरुवार को लाल झंडा टैक्सी यूनियन के आह्वान पर सैकड़ों टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यातायात पुलिस की कथित मनमानी और बीडीके अस्पताल परिसर में हो रही अवैध वसूली के खिलाफ आवाज बुलंद की और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


“चालान की मनमानी से रोजी-रोटी पर संकट”

प्रदर्शन कर रहे टैक्सी चालकों का कहना था कि पुलिसकर्मी बिना वजह चालान काट रहे हैं, जिससे आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।

“शहर में कहीं भी खड़े होने पर टैक्सी चालकों को अनावश्यक रूप से चालान थमा दिया जाता है,” यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा।


बीडीके अस्पताल बना वसूली का अड्डा

चालकों ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को लाने-ले जाने पर पार्किंग संचालक जबरन पैसे वसूलते हैं, विरोध करने पर मरीजों को बीच रास्ते में उतारने की नौबत आ जाती है।


टूटी सड़कें और खुले चैम्बर बन रहे खतरा

चालकों ने खस्ताहाल सड़कों, खुले मैनहोल्स और अनियंत्रित स्पीड ब्रेकरों की ओर भी ध्यान दिलाया।

“इनसे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है,” यूनियन ने चेतावनी दी।


प्रशासन को चेतावनी, जल्द हल नहीं तो आंदोलन तेज

यूनियन ने प्रशासन को चेताया कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन होगा।

“हम शांति से अपनी बात कह रहे हैं, लेकिन मजबूरन संघर्ष करना पड़ेगा,” यूनियन नेता ने कहा।


ज्ञापन में शामिल प्रमुख मांगें

  • बीडीके अस्पताल पार्किंग में अवैध वसूली पर रोक
  • मरीजों को लाने-ले जाने के लिए स्पष्ट गाइडलाइन
  • यातायात पुलिस की मनमानी बंद हो
  • शहर की सड़कें और चैम्बर तुरंत सुधारे जाएं
  • टैक्सी चालकों के लिए निश्चित स्टैंड निर्धारित किए जाएं