Haryanvi Song Gori Nagori Viral Dance Video: हरियाणा में सपना तो राजस्थान में गोरी नागोरी अपने डांस स्टेप को लेकर खूब फेमस है। उनके वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो जाते है। ऐसा ही एक वीडियो आपके लिए लेकर आए है जो आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा। ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बता दे कि गोरी नागोरी का राजस्थान कि शकीरा कहा जाता है। उनके वीडियो को राजस्थान के अलावा देश दुनिया पर खूब प्यार मिलता है।
Sapna Choudhary के गाने पर Gori nagori का डांस देख झूम उठी जनता
हरियाणवी गाने मेरे कानों में बजने लगते हैं। यह सपने देखने की शैली है। जब भी वह मंच पर होती हैं, तो उनके ठुमकों के साथ-साथ सुंदरता और अदान एक राग बांधते हैं।
पहले इतनी प्रसिद्ध नहीं थी लेकिन जब वह BIG boss के अंदर गई उसके बाद उनकी फैन फ्लोइंग में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। हाल ही में रिलीज हुआ उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसको सपना एंटरटेनमेंट चैनल ने शेयर किया है, जिसमें उन्हें देखकर आपका भी एक पल के लिए दिल टूट जाएगा। गोरी नागोरी जब भी स्टेज पर आती है, धमाल मचा देती हैं। इनकी फैन इस वीडियो को खूब एन्जॉय कर रहे है।
भीड़ को काबू करने में छूटा बाउंसर का पसीना
इनका कोई भी गाना या डांस वीडियो इंटरनेट पर आता है और कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। Gori Nagori Viral Dance
ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेके आये हैं। इसमें डांस ने ठुमका गाने पर ऐसे ठुमके लगाएं हैं कि बस आपके दिल से आवाज निकलेगी ‘वाह’।