Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video: झुंझुनू में रिटायर्ड सूबेदार के घर को बनाया चोरो ने निशाना, लाखों का माल पार

आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार के घर चोरी, 2.5 लाख पार

रात के अंधेरे में बंद मकान को बनाया निशाना, पुलिस खंगाल रही CCTV

राजस्थान के चिड़ावा शहर में बुधवार देर रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है।
भारतीय सेना से रिटायर्ड सूबेदार सुरेंद्र श्योराण के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी और सोना-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।

घटना के बाद इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है।


वार्ड नंबर 32 में हुआ घटनाक्रम

यह वारदात वार्ड नंबर 32, बाइपास क्षेत्र में योगी टाइल्स के पीछे स्थित मकान में हुई।
मकान मालिक सुरेंद्र श्योराण मूल रूप से गोठ गांव के निवासी हैं और सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

परिवार के सदस्य यहां कभी-कभार आते हैं, जिससे मकान अधिकतर समय खाली रहता है


ताला तोड़कर घर में घुसे चोर

पुलिस जांच में सामने आया कि चोरों ने

  • मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा,
  • ऊपर के कमरे की कुंडी उखाड़ी,
  • लोहे की अलमारी और संदूक तोड़कर तलाशी ली।

कमरों में सामान बिखरा मिला, जिससे अंदाजा है कि चोरों ने पूरी योजना और तसल्ली से चोरी की।


सुबह टहलते व्यक्ति ने दी सूचना

योगी टाइल्स शोरूम के मालिक मेहताब योगी सुबह सैर पर निकले तो मकान का गेट आधा खुला दिखा।
शक होने पर उन्होंने सुरेंद्र श्योराण को फोन किया और वीडियो कॉल के जरिए अंदर का हाल देखा

टूटी कुंडी और बिखरा सामान देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।


2.5 लाख रुपये का नुकसान

पीड़ित सुरेंद्र श्योराण के अनुसार चोरी में

  • ₹27,000 नकद,
  • 2 सोने की अंगूठियां,
  • 1 सोने की चेन,
  • 2 चांदी की पायजेब चोरी हुई हैं।

कुल नुकसान करीब 2.5 लाख रुपये आंका गया है।


पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही चिड़ावा पुलिस थाने से
आशाराम गुर्जर और कांस्टेबल महेंद्र यादव मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर

  • आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज,
  • संदिग्ध गतिविधियों
    की जांच शुरू कर दी है।

इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता

घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
निवासियों ने मांग की है कि

  • रात की पुलिस गश्त बढ़ाई जाए,
  • बंद मकानों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

शेखावाटी लाइव के लिए चिड़ावा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट