Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में थ्री फेज डीपी में धमाका, घटना CCTV में कैद

नांगल पावर हाउस के पास डीपी में धमाके से दहशत, युवक बाल-बाल बचा

उदयपुरवाटी, झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में नांगल पावर हाउस के पास शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक थ्री फेज डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट) में अचानक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। संयोगवश, पास में खड़ा युवक बाल-बाल बच गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि डीपी में अचानक जोरदार आवाज के साथ आग और धुआं निकलने लगा। गनीमत रही कि आसपास कोई और मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

लोगों से अपील है कि वे ट्रांसफार्मर, डीपी या हाई वोल्टेज लाइन के आसपास न खड़े हों और न ही इनके पास कोई निर्माण कार्य करें।

जनहित में अपील:

बिजली उपकरणों के पास खड़े रहना जानलेवा हो सकता है। विद्युत लाइनों और ट्रांसफॉर्मर से दूरी बनाए रखें, यही सुरक्षा का एकमात्र उपाय है।