तीन दिन धरने के बाद चौथे दिन बनी प्रशासन से सहमति
गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं)। कानिका की ढाणी निवासी 19 वर्षीय युवती टीना मेघवाल की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश चौथे दिन जाकर शांत हुआ। तीन दिन तक शव का अंतिम संस्कार रोकने के बाद आखिरकार संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच सहमति बनी।
मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम
परिजनों की मांग पर बीडीके अस्पताल से बुलाए गए मेडिकल बोर्ड ने गुढ़ागौड़जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया और उन्होंने अंतिम संस्कार करने पर सहमति जताई।
धरना और घेराव से तनाव
तीन दिनों तक परिजन और ग्रामीण अस्पताल परिसर में धरने पर डटे रहे। गुरुवार को संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अस्पताल और थाने का घेराव किया। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।
पुलिस की कार्रवाई
स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए गुढ़ागौड़जी अस्पताल व थाने पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को डिटेन किया है। हालांकि नाम आधिकारिक रूप से उजागर नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य आरोपी को दबाव में हिरासत में लिया गया है।
ग्रामीणों की मांग
परिजनों और ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि वे आरोपी की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच चाहते हैं। प्रशासन ने उनकी प्रमुख मांगें मानते हुए सहमति बनाई।
आगे की जांच
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की गुत्थी और साफ होगी।