Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में जानलेवा हमला: ‘पुलिस भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी’

धमकी – ‘जो भी उसका साथ देगा, उसका भी यही हाल करेंगे।’

नवलगढ़ (झुंझुनूं)। गोठड़ा थाना क्षेत्र के धींवा की ढाणी के पास खेत से घर लौट रहे एक ट्रैक्टर चालक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धारदार हथियारों से हमला, 30 हजार रुपए लूटे

पीड़ित के भाई विजयपाल सिंह पुत्र रामचंद्र जाट ने गोठड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट के अनुसार, 22 अक्टूबर की रात करीब 8:20 बजे, उसका भाई रामावतार पुत्र रामचंद्र खेत में फंस डालकर ट्रैक्टर से घर लौट रहा था।
इस दौरान टोंक कछिलरी निवासी भागीरथमल पुत्र जसवंत सिंह और पूर्णसिंह पुत्र सुगन सिंह अपने 3-4 साथियों के साथ दो गाड़ियों में पहुंचे और अचानक रामावतार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

हमलावरों ने रामावतार को ट्रैक्टर के नीचे फेंक दिया ताकि उसकी मौत हो जाए, और उसके पास रखे 30 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए

धमकी देकर भागे आरोपी

विजयपाल ने बताया कि हमलावरों ने जाते-जाते धमकी दी कि “जो भी उसका साथ देगा, उसका भी यही हाल करेंगे।”
यह भी कहा कि “पुलिस भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।”
परिजनों ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने गांव में डर और आतंक का माहौल बना रखा है

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

घटना के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड होने की जानकारी सामने आई है।
थाने के एएसआई कैलाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है