Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में तेज रफ्तार ट्रॉले ने खड़ी कार को मारी टक्कर

तेज रफ्तार और ओवरटेक बना हादसे की वजह, कार सवार सुरक्षित

चिड़ावा | झुंझुनू शहर के सूरजगढ़ मोड़ पर मंगलवार दोपहर करीब 2:15 बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। खेतड़ी रोड फाटक की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने सड़क किनारे खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी।

ओवरटेक के दौरान बिगड़ा संतुलन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रॉला चालक एक फॉर्च्यूनर कार को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। मोड़ पर अचानक ब्रेक लगाने पड़े, लेकिन गति अधिक होने के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रॉला खड़ी कार से जा टकराया।

बाल-बाल बचे कार सवार

हादसे में कार में बैठे लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे। हालांकि टक्कर इतनी तेज थी कि कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया और यातायात भी बाधित रहा।

आपसी सहमति से सुलझा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रॉला चालक और कार मालिक के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया।

शेखावाटी लाइव के लिए चिड़ावा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट