दोनों हादसे सीसीटीवी कैमरों में कैद, सुरक्षा पर उठे सवाल
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के नवलगढ़ कस्बे से आज एक ही दिन में दो अलग-अलग हादसे सामने आए। दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और सुरक्षा नियमों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
पहला हादसा: टीन शेड गिरने से बड़ा हादसा टला
पहला हादसा नवलगढ़ के पोदारी कॉलेज के सामने हुआ। यहां एक पिकअप वाहन पर रखी भारी टीन शेड अचानक ब्रेक लगने पर गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान सड़क पर कोई राहगीर या वाहन नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप चालक ने टीन शेड को सही से नहीं बांधा था। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
👉 स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
दूसरा हादसा: रोडवेज से उतरते युवक के कुचले पैर
दूसरा हादसा शाम को घूम चक्कर पर हुआ। यहां रोडवेज बस से उतरते समय एक युवक के दोनों पैर बस से कुचल गए।
लोगों का कहना है कि स्टैंड आगे बढ़ाने के बाद से ऐसे हादसे बढ़ गए हैं। उन्होंने पुरानी व्यवस्था को फिर से लागू करने की मांग की है।
यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
सवाल उठा: किसकी लापरवाही ?
दोनों ही हादसों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही साफ दिख रही है। सवाल यह उठता है कि हादसों के लिए जिम्मेदार कौन?
आप अपनी राय हमारे कमेंट सेक्शन में साझा कर सकते हैं।
शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट — झुंझुनू