Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: झुंझुनू से ऐसी कौनसी बड़ी खबर निकली, फैल गई सनसनी

पूरा की ढाणी रेलवे अंडरपास के पास शव मिलने से सनसनी

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के पूरा की ढाणी इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रेलवे ट्रैक के पास दो युवकों के शव पड़े मिले।

शव रेलवे अंडरपास के पास पड़े मिले थे। मृतकों की पहचान गुढ़ा मोड़ निवासी इलियास पुत्र शौकत (उम्र 28 वर्ष) और बाकरा रोड निवासी सदाम पुत्र निसार (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक कायमखानी समाज से थे और आपस में अच्छे मित्र बताए जा रहे हैं।

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ट्रेन से गिरने या हत्या की आशंका

शवों की हालत देखकर प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया गया कि दोनों की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हो सकती है। हालांकि हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा। इस मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है।

सदर थानाधिकारी मांगीलाल ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। थोड़ी देर बाद सीओ सिटी विरेंद्र शर्मा, एफएसएल और एमओवी टीम भी मौके पर पहुंची।

टीम ने मृतकों के मोबाइल, कपड़े, शव की स्थिति व आसपास के क्षेत्र का सूक्ष्म परीक्षण किया है।

ट्रेन टिकट या दस्तावेज नहीं मिला

अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक किस ट्रेन में थे या कहां से यात्रा कर रहे थे। न ही मौके से कोई रेल टिकट या यात्रा संबंधी दस्तावेज मिला है।

पुलिस ने की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की जांच शुरू

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। उनसे पूछताछ के बाद घटना से जुड़े कुछ और तथ्य सामने आने की उम्मीद है।

पुलिस टीम कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और मोबाइल लोकेशन की भी गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों युवक घटना से पहले कहां-कहां गए और उनके साथ कोई और था या नहीं।