पत्नी, साले और परिजनों पर हत्या की धमकी देने का आरोप
उदयपुरवाटी (झुंझुनू), स्वामी की ढ़ाणी निवासी अनिल स्वामी ने अपनी पत्नी, साले और अन्य परिजनों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत दर्ज हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अनिल स्वामी पुत्र छितरमल स्वामी ने बताया कि वर्ष 2013 में उसकी शादी मंडावरा निवासी पिंकी स्वामी पुत्री प्रकाश दास स्वामी से हुई थी। शुरुआती वर्षों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन बीते चार वर्षों से पारिवारिक तनाव बढ़ता गया। अनिल का कहना है कि वह मजदूरी के लिए महाराष्ट्र जाता रहा, इसी दौरान उसकी पत्नी को उसके ही खिलाफ साजिश रचने के लिए उकसाया गया।
अनिल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी, साला सुनील, भाभी शर्मिला, भाई नानूराम और ससुर प्रकाश दास स्वामी लगातार उसे धमका रहे हैं। मौखिक रूप से और फोन कॉल्स पर उसे जान से मारने और हाथ-पैर तोड़ने की धमकियां दी जा रही हैं। सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा ऑडियो भी वायरल हो चुका है।
पीड़ित का आरोप है कि उसे गंभीर अनहोनी की आशंका है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। पुलिस जांच अधिकारी ने दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तीन दिन बीत चुके हैं और अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
अनिल ने चेतावनी दी है कि यदि उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और आरोपी परिजनों की होगी। पीड़ित अब न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहा है।
मुख्य बिंदु:
- पत्नी और साले पर जान से मारने की धमकी का आरोप
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमकी भरा ऑडियो
- तीन दिन बाद भी पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज़गी
- अनिल स्वामी ने की सुरक्षा और न्याय की गुहार
स्थान: उदयपुरवाटी, झुंझुनू
तिथि: 28 जुलाई 2025 को मामला दर्ज
संबंधित थाना: उदयपुरवाटी पुलिस थाना