ब्रेक फेल होने से मंदिर की ढलान पर बस अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई, आग लगने से अफरा-तफरी
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं), मनसा माता मंदिर की चढ़ाई पर शाम करीब 6 बजे एक श्रद्धालुओं से भरी बस ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और आग की चपेट में आ गई। इस भीषण हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक सवारियां घायल हो गईं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांगानेर (जयपुर) से एक परिवार छुछक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुड़ापौंख आया था। कार्यक्रम मनसा माता की धर्मशाला में आयोजित किया गया था।
शाम को कार्यक्रम के बाद जब लोग वापस लौट रहे थे, तभी चढ़ाई उतरते समय बस के ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने बस को नियंत्रित करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन ढलान अधिक होने के कारण बस खंभे से टकरा गई और देखते ही देखते बस में आग लग गई।
बस में सवार थे 40–50 लोग
हादसे के समय बस में लगभग 40 से 50 लोग सवार थे। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
घायलों को किया गया अस्पताल में भर्ती
हादसे के बाद पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल लोगों को गुड़ापौंख व उदयपुरवाटी अस्पताल में पहुंचाया गया।
- उदयपुरवाटी सीएचसी से 5 घायलों को सीकर रैफर किया गया है।
- 1 घायल को जयपुर रैफर किया गया।
- गुड़ापौंख अस्पताल में लाए गए 17 घायलों में से 16 को जयपुर रैफर किया गया है।
- हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई।
घायलों की स्थिति
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतर घायलों को गंभीर फ्रैक्चर, सिर व पैर की चोटें आई