Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं: VDO परीक्षा सम्पन्न, अभ्यर्थियों ने कहा मैरिट जाएगी ऊंची

36 केंद्रों पर हुई वीडीओ परीक्षा, बायोमेट्रिक पहचान से हुई एंट्री

झुंझुनूं जिले में रविवार को वीडीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। परीक्षा जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जिनमें 31 केंद्र शहर में और 5 केंद्र बगड़ कस्बे में बनाए गए थे।

कुल 12,048 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग ने मिलकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए।


अभ्यर्थियों ने कहा — पेपर आसान था, मैरिट जाएगी ऊंची

परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलते हुए कई अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर काफी आसान था और भाषा भी सरल रखी गई थी। उनका कहना था कि पोस्ट कम और पेपर आसान होने से इस बार मैरिट अधिक जाएगी


सख्त सुरक्षा और बायोमेट्रिक पहचान

परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी की पहचान आधार आधारित फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से की गई। इससे किसी भी प्रकार की फर्जी प्रविष्टि या नकल की संभावना को समाप्त किया गया।

हर केंद्र पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली गई।


पुलिस और प्रशासन की संयुक्त निगरानी

केंद्रों के बाहर पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई, वहीं उड़नदस्ते लगातार निगरानी में रहे।
जिले में 6 उड़नदस्ते, 1249 वीक्षक और 65 पर्यवेक्षक परीक्षा संचालन में लगे रहे।

झुंझुनूं के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।


धारा 144 लागू, यातायात हुआ सुगम

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई ताकि कोई भी भीड़भाड़ या अव्यवस्था न हो।
यातायात पुलिस ने प्रमुख मार्गों पर नियंत्रण रखा और अभ्यर्थियों की सुगम पहुंच सुनिश्चित की।