झुंझुनूं, झुंझुनूं के पिलानी कस्बे में शादी उस वक़्त हंगामे में बदल गईं, जब कुछ युवकों ने समारोह के दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है। 1 मई की रात पिलानी में शादी समारोह के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया।
चार युवकों ने मौके पर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। हंगामे की सूचना मिलते ही पिलानी पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार पुत्र सज्जन सिंह झेरली,अजय कुमार पुत्र दलीप सिंह झेरली, चैतन थाकन पुत्र विनोद कुमार थिरपाली बडी, योगेन्द्र धनखड पुत्र अनिल धनखड घुमनसर कला शामिल है। उक्त गैरसायलान के खिलाफ थाना पिलानी पर गाड़ियों में तोड़फोड़ व मारपीट का मुकदमा भी दर्ज है, जिसमें अनुसंधान जारी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू