10 माह से महिला उत्पीड़न एवं मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले में बुहाना थाना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। 10 महीने पहले महिला से घर में घुसकर मारपीट और अश्लीलता के मामले में अब तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है। थक-हारकर पीड़ित रामफल मेघवाल निवासी नुहनिया ने अब झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता से की गई अभद्रता, FIR के बावजूद कार्रवाई नहीं
रामफल ने ज्ञापन में बताया कि 20 सितंबर 2024 की रात कुछ नामजद आरोपियों ने शराब के नशे में घर में घुसकर उनकी पत्नी के सामने अश्लील हरकतें कीं, विरोध करने पर मारपीट की और जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। अगले ही दिन दुबारा आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे रामफल की पत्नी सुदेश गंभीर रूप से घायल हो गई।
कार्रवाई की बजाय समझौते का दबाव
पीड़ित ने बताया कि मामले की रिपोर्ट बुहाना थाने में दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा समझौते का दबाव बनाया गया और धमकियां दी गईं। रामफल ने बुहाना डिप्टी पर आरोपियों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।
SP से न्याय की अपील
पीड़ित रामफल ने झुंझुनूं एसपी से निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस अधिकारियों की भूमिका की जांच की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे मामलों में पीड़ितों को इंसाफ मिल सके।