रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- बिना स्वीकृति नहीं करूंगा कथा, वीडियो जारी कर श्रद्धालुओं से की घरों में रहकर हनुमान जयंती मनाने की अपील, प्रदीप मिश्रा ने कहा प्रशासन स्वीकृति नहीं देता है तो नहीं होगी कथा, पंडाल व अन्य व्यवस्था से संतुष्ट होकर प्रशासन द्वारा स्वीकृति देने पर ही होगी आगे की कथा, प्रशासन ने भारी अव्यवस्थाओं को लेकर कथा आवेदन निरस्त के जारी किए थे आदेश, तेज आंधी व बरसात के बाद मची लोगों में भगदड़, बिना फाउंडेशन लगाया गया डोम हुआ था क्षतिग्रस्त, श्रद्धालुओं की जान माल की सुरक्षा को मद्देनजर देखते हुए जारी किये आदेश।
video : बिना स्वीकृति नहीं करूंगा कथा – कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
शिव महापुराण कथा से जुड़ी बड़ी जानकारी