दुष्कर्म कर अपहरण करने का प्रयास करने वाले आरोपी है मौलाना इकराम खान
झुंझुनू, युवती से बलात्कार के आरोपी मौलाना को पुलिस ने आज मंगलवार को न्यायालय में पेश किया । जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाधिकारी राम मनोहर ने बताया कि बाड़मेर निवासी मौलाना इकराम को गिरतार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने युवती को तांत्रिक विद्या के जरिए परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। इसी दौरान उसने युवती के अश्लील फोटो भी बना लिए थे और उन्हें आधार बनाकर उसे धमकाता रहा। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है ताकि यदि और पीड़िताएं हों तो उन्हें भी न्याय मिल सके। गौरतलब है कि आरोपी मौलाना शनिवार को युवती के कॉलेज पहुंचा और उस पर निकाह करने का दबाव बनाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।
वही पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी में परिवादी ने रिपोर्ट पेश की जिसमे बताया कि करीब 3-4 माह पहले हमारे घर के सदस्य बिमार रहते थे उस दोरान मेरे घर पर नजमा बानो आई और उसने हमें बताया कि आपके घर पर कुछ दिक्कत रहती है उसका तांत्रिक विधा से मैं किसी बाड़मेर के मोलवी से जाप्ता करवा दुगी उसके बाद आपके घर में कोई दिक्कत नहीं रहेगी। उसके बाद नजमा बानो ने एक मोलवी को लेकर हमारे घर पर आई। मुझे और मेरी माताजी को घर के बाहर बैठा दिया और मेरी बहिन अकेली को कमरे में बंद कर लिया उसके बाद उस रात को उक्त दोनो सुबह जल्दी चले गये। काफी दीन बाद नजमा फिर हमारे घर आई और मेरी बहीन को अकेले में लेकर बोली कि तुझे उस मोलवी के साथ जाना होगा। मेरी बहीन को बार-बार धर्म परिर्वतन करने का दबाव बना रही थी और उस मोलवी के साथ निकाह करने के लिए पुरा दबाव बना रही थी। मेरी बहीन ने मना किया तो नजमा ने कहाँ या तो सीधे तरीके से चले जाना नही तो तेरे साथ गलत होगा व तुझे जान से मार कल 26.04. 2025 को सुबह करीब 08.15 बजे मेरी बहीन कॉलेज में आई थी जिसे उक्त मोलवी मेरी बहीन को धमका कर तिरूमति काम्प्लेक्स गुढा गौडजी में ले गया
वहाँ पर उसके साथ छेड़छाड करने लगा व मेरी बहीन का अश्लिल विडियो मेरी बहीन को ही दिखाकर विडियो वायरल करने को बोला व अपहरण कर ले जाने का प्रयास करने लगा तब मेरी बहीन ने हो हल्ला किया तब वहाँ मोजूद लोगो ने मेरी बहीन को मोलवी से छुड़वाया और पुलिस को सुचना दी उसके बाद घर पर आकर मेरी बहीन ने रोते हुये हमें बताया कि ईकराम खान ने उस रात जिस समय जापता करने आया था और आप सब को बाहर बैठाया था और मुझे कमरे में ईलाज के लिए कमरे के अन्दर ले गया था उस समय उस मोलवी ने नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और अश्लील विडियो बना लिया और आज वो मुझे जबरन निकाह करने के लिए ले जा रहा था मैं बड़ी मुसकील से भागकर निकल कर आई हूँ इस रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये राममनोहर थानाधिकारी थाना गुढागौडजी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया जाकर पिडीता के साथ दुष्कर्म करने व अपहरण करने का प्रयास करने के आरोपी इकराम खान पुत्र चिनेशर खान जाति कसाई मुसलमान उम्र 28 साल निवासी मालाना पुलिस थाना गडरा रोड जिला बाडमेंर को गुढागौडजी से दस्तयाब कर बाद पूछताछ आरोपी के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाये जाने पर प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया । और आज उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू