रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में अपने घर से मदरसा पढ़ाने के लिए निकली 23 वर्षीय युवती का चार लोगों ने अपहरण कर लिया तथा नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। युवती की रिपोर्ट पर सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शहर के एक वार्ड की रहने वाली 23 वर्षीय युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि वह 10 फरवरी की सुबह घर से मदरसा पढ़ाने के लिए जा रही थी। इस दौरान रतनगढ़ निवासी अब्दुल रहमान, रामगढ़ निवासी अफरान, रिहान एवं मंडावा निवासी समीर शेख डीआई गाड़ी लेकर आए तथा उसे डरा-धमकाकर गाड़ी में बैठा लिया। प्यास लगने पर इन लोगों ने पानी में कुछ मिलाकर उसे पिला दिया, जिससे उसका दिमाग काम करना बंद कर दिया। रात्रि में जब आंख खुली, तो वह एक कमरे में बंद थी तथा अब्दुल सहित उसके साथी वहां पर मौजूद थे। ये लोग उसे नशीला पदार्थ पिलाते तथा उसके हस्ताक्षर भी करवा लिए। इस दौरान अब्दुल ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया। आरोपी उसे मुंबई भी ले गया, जहां एक कमरे में बंद रखा। 25 अप्रैल तक आरोपी उसके साथ नशे की हालत में दुष्कर्म करता रहा। तबियत खराब होने पर वह कमरे से बाहर लेकर आया। इस दौरान युवती की तलाश करते हुए परिजन भी मौके पर पहुंचे, तो युवती ने अपने पिता व भाई को आपबीत्ती बताई। युवती ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने नशे की हालत में उसका एक वीडियो बनाकर वायरल किया है, जिसमें वह स्वयं मर्जी से आना बता रही है, जो कि उसे डरा-धमकाकर बनाया गया था तथा इन लोगों ने उसकी सोने की चैन भी निकाल ली। उक्त घटना में आरोपी अब्दुल की मां, चाचा व बुआ ने भी उसका साथ दिया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट
Video News – मदरसा पढ़ाने गई युवती के लापता होने का मामला
23 वर्षीय युवती ने करवाया दुष्कर्म का मामला दर्ज