रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) शव लेकर जयपुर से श्रीगंगानगर जा रही एक एम्बुलेंस ने पीछे से रोडवेज के टक्कर मार दी। हादसे में एम्बुलेंस में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 की सहायता से रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस दोनों वाहनों को थाने लेकर आ गई। मामले के अनुसार जयपुर से चलकर हनुमानगढ़ जा रही बस नेशनल हाइवे 11 पर जैसे ही जयपुर पुलिया से शहर में प्रवेश कर रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक एम्बुलेंस के चालक ने रोडवेज के टक्कर मार दी। हादसे में एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार श्रीगंगानगर निवासी 63 वर्षीय जेठाराम मोची, उसकी 60 वर्षीय बहिन लक्ष्मी देवी, 18 वर्षीय भांजी भावना घायल हो गई। जेठाराम की छोटी बहिन रतनी देवी को सांस की तकलीफ थी, जिसकी जयपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिस पर ये लोग शव लेकर श्रीगंगानगर आ रहे थे कि रतनगढ़ में जयपुर पुलिया से पास उक्त हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा उसमें सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल भंवरलाल ने वाहनों को पुलिस थाना भिजवाकर आवागमन को दुरुस्त करवाया है।
Video News – एम्बुलेंस और रोडवेज की भिड़ंत में तीन जने हुए घायल
घायलों को करवाया जिला अस्पताल में भर्ती