रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने रतनगढ़ में चल रही शिवमहापुराण कथा के दौरान कहा कि सनातन धर्म से बढ़कर कोई धर्म नहीं है, जो प्रफुलित करने वाला है। उन्होंने पश्चिमी बंगाल सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वहां रोज हिंसा चल रही है और वहां की मेडम मुख्यमंत्री बैठी देख रही है। प्रतिदिन सनातनियों पर चोट पहुंचाई जा रही है। महाराज ने कहा कि विनाशकाले विपरित बुद्ध है। मेडम को सुधारने के लिए पश्चिमी बंगाल में शिवमहापुराण की कथा करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का विवेक कहां जा रहा है, एक बार बंगाल से राजस्थान की धरती पर आकर देखे कि यहां सनातनी लोग किस तरह से लोगों की सेवा कर रहे हैं। बंगाल की मेडम को यहां बुलाओ और राजस्थान की मिट्टी का तिलक लगाओ, तब समझ आएगा कि सनातन धर्म क्या है।
Video News – मैडम को सुधारने के लिए पश्चिमी बंगाल में भी शिवमहापुराण की कथा करनी पड़ेगी
कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने रतनगढ़ में चल रही कथा में कहा