झुंझुनू पुलिस ने एक महिला सहित दो को किया गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले की बबाई पुलिस ने दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के मुकदमे की धमकी देकर 40 लाख रुपए की मांग करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। उप महानिरीक्षक पुलिस झुन्झुनू, शरद चौधरी आईपीएस ने बताया कि थाना पर रिपोर्ट प्राप्त् हुई कि 10.01.2025 को शाम करीब 7 बजे एक सफेद रंग की शिफट गाडी से संगठीत गिरोह के साथ एक महिला जिसका नाम अमरजित कौर व अपने साथ 5-6 लड़को के साथ मेरे घर आई महिला अमरजित कौर मेरे से 40 लाख रुपये की नाजायज मांग की और कहा आपके लडके को हम झुठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा देगे अपना भला चाहो तो हमे हमारे कहे अनुसार 40 लाख रूपये तुरंत नगद दे दो। हमने पूर्व में भी तुम्हारे जैसे कई लोगो के विरूध झूठे मुकदमे आमेर, जयपुर, रतनगढ़ कई थानों में करवा रखे है। तुम हमारे सामने कुछ भी नही हो। तेरे पास आज रात तक का समय है पेशो की व्यवस्था होते हर फोन कर देना तथा महिला ने पर्ची में अपने मो० नं लिख कर दिये और कहा कि पैसे नहीं दिये तो कल शाम को तुम्हारे लडके के विरूध झुठा मुकदमा लगवा कर दम लूगी। 11.01.2025 को सुबह करिब 10.50 के समय हमारे मोबाईल पर महिला अमरजित कौर का वापस फोन आया और कहा कि अभी तक आपने रूप्यो की व्यव्स्था नहीं की है अब आप इसका बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। इत्यादी रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में गवाहान से अनुसंधान किया गया। बाद अनुसंधान मुल्जिमा अमरजीत कौर उर्फ जसवीर निवासी रतनपुरा थाना राजगढ हाल शिवबाडी के पास पिंक सिटी रतनगढ जिला चुरू व मुल्जिम कन्हैयालाल उर्फ बादशाह सैनी निवासी वार्ड न 22 खेतडी पुलिस थाना खेतडी को गठित टीम द्वारा आज गिरफ्तार किया गया।
शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू