Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: ट्रैफिककर्मी के हमलावर ने ट्रकों पर मजदुरी कर काटी फरारी

यातायात ड्यूटी पर हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर अब न्याय के घेरे में

झुंझुनूं चिड़ावा में 5000 रुपए के ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी

झुंझुनूं, पुलिस थाना चिड़ावा ने यातायात कार्मिक पर जानलेवा हमला करने और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर आरोपी सुनिल यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी को थाना की टॉप टेन वांछित सूची में शामिल किया गया था।

घटना का विवरण
दिनांक 1 अगस्त 2025 को चिड़ावा के कबुतरखाना-खेतड़ी रोड पर यातायात ड्यूटी के दौरान आरोपी सुनिल यादव ने अपने बोलेरो कैम्पर से यातायात कार्मिक पर जानलेवा हमला किया। वाहन चालक ने जान से मारने की नियत से कार्मिक के पैर के ऊपर गाड़ी का टायर चढ़ाया और मौके से फरार हो गया। इस हमले में यातायात कार्मिक को चोटें आईं।

पुलिस की कार्रवाई
इस गंभीर घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मारपीट और अपहरण के आधा दर्जन प्रकरण दर्ज थे। साथ ही, आरोपी के फरार होने पर 5000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया। घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर को 13 दिसंबर 2025 को जप्त किया गया था।

गिरफ्तारी का विवरण
मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आज दिनांक 6 जनवरी 2026 को आरोपी सुनिल यादव को कस्बा चिड़ावा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के बाद वह जयपुर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, मनाली और उत्तर प्रदेश में ट्रकों पर मजदूरी करता रहा।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी सुनिल यादव के खिलाफ अनुसंधान जारी है और आगामी दिनों में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

  • नाम: सुनिल यादव
  • पिता: दलिप यादव
  • उम्र: 26 साल
  • जाति: अहिर
  • निवास: लाखू, थाना चिड़ावा, जिला झुंझुनूं, राजस्थान