उदयपुरवाटी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के ककराना गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पूर्व सरपंच गीता देवी का पति शीशराम खटाना गांव की चार साल पुरानी जलाशय टंकी पर चढ़ गया।
पेयजल संकट से त्रस्त गांव के लिए आवाज उठाते हुए टंकी से कूदकर जान देने की चेतावनी दी। गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस थाना उदयपुरवाटी की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद नीचे उतारकर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
पूर्व सरपंच का पति का कहना था कि चार वर्ष पूर्व लाखों की लागत से बनी पानी की टंकी आज तक एक बार भी भरकर उपयोग में नहीं लाई गई। गर्मी में पीने के पानी के लिए गांववाले परेशान हैं, पर प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस प्रयास नहीं हुए। गौरतलब है कि शीशराम खटाना की बेटी पूजा खटाना भी गांव की सरपंच रह चुकी हैं, बावजूद इसके गांव की पेयजल समस्या अब तक अनसुलझी बनी हुई है।
वही पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार झुंझुनूं के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश पर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा मय टीम के मौके पर पहुंचे। करीब 100 ग्रामीणों की भीड़ के बीच दो शख्स टंकी पर चढ़े थे और बावर्दी पुलिस को देखकर जान देने की धमकी दे रहे थे। अगर आज पानी नहीं आया तो टंकी से कूद जाएंगे। थानाधिकारी के अनुसार, हमने शीशराम (उम्र 57 वर्ष) निवासी ककराना और महेश कुमार (उम्र 26 वर्ष) निवासी ढाणी हिरामलजी की तन ककराना को धारा 151 के तहत शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू