चिड़ावा में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला व पचेरी में कार लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनूं, जिले की चिड़ावा व पचेरी कलां पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार का भय दिखाकर अपराध करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
चिड़ावा: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने वाला गिरफ्तार
थाना चिड़ावा की पुलिस ने दीपक चौहान उर्फ लालू नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर आग्नेयास्त्र के साथ फोटो अपलोड कर आमजन में भय फैलाया था।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
जांच में सामने आया कि दीपक पर पूर्व में हत्या का मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह लोहारू (हरियाणा) में हुई घटना में शामिल रहा है।
थानाधिकारी आशाराम के नेतृत्व में आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
“दीपक के खिलाफ पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी है, और हथियार दिखाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना एक संगीन अपराध है,” – थाना चिड़ावा पुलिस टीम
पचेरी कलां: सिंघाना-नारनौल हाईवे पर पिस्टल दिखाकर कार लूटी
दूसरी कार्रवाई में पचेरी कलां पुलिस ने कर्मवीर उर्फ कर्मा व विनीत उर्फ सिकंदर को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
दोनों ने 29 जून 2025 को सिंघाना से लौट रही महिला की कार को हाईवे पर रोक कर पिस्टल दिखा कर लूट ली थी।
पीड़िता ममता बाई की शिकायत पर FIR दर्ज कर घटना की गहराई से जांच की गई।
आरोपी नारनौल जेल में न्यायिक अभिरक्षा में थे, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की गई।
“पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। अब उनसे लूटी गई गाड़ी की बरामदगी सहित अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।” – थाना पचेरी कलां पुलिस टीम