सीकर पुलिस ने 24 घंटे में किया सनसनीखेज अपहरण का खुलासा
सीकर। जिले में एक विधवा महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर और उसके साथियों के साथ मिलकर व्यक्ति का अपहरण कर फिरौती की मांग की। सीकर पुलिस ने महज 24 घंटे में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया।
ऐसे बुना गया अपहरण का जाल
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 45 वर्षीय मीनाक्षी स्वामी एक प्राइवेट स्कूल में काम करती थी, जहां उसकी पहचान मुन्नालाल से हुई, जिनके पोते-पोती उसी स्कूल में पढ़ते थे। स्कूल छोड़ने के बाद भी मीनाक्षी मुन्नालाल से संपर्क में बनी रही।
21 मई को पिलानी बुलाकर किया अपहरण
21 मई को मीनाक्षी ने मुन्नालाल को पिलानी स्थित अपने घर बुलाया, जहां लिव-इन पार्टनर दिनेश जाट (25) और दो अन्य आरोपियों कुलदीप सिंह (27) व कृष्ण (29) ने मिलकर मुन्नालाल का अपहरण कर लिया।
फिरौती के लिए फोन कॉल
22 मई को मुन्नालाल के बेटे महेंद्र को उनके मोबाइल से फिरौती कॉल आया, जिसमें पहले 8 लाख की मांग की गई, फिर राशि घटाकर 3 लाख कर दी गई।
टेक्निकल विश्लेषण से पकड़ी गई बोलेरो
पुलिस ने साइबर सेल और तकनीकी विश्लेषण के जरिए पता लगाया कि मुन्नालाल झुंपा (राजगढ़) क्षेत्र में हैं। बोलेरो गाड़ी का करीब पांच किलोमीटर तक पीछा कर घेराबंदी की गई। मौके पर तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और गाड़ी से मुंह बंधे मुन्नालाल को सकुशल छुड़ाया।
मुख्य साजिशकर्ता मीनाक्षी भी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि इस साजिश की मास्टरमाइंड मीनाक्षी स्वामी थी, जिसे पुलिस ने बाद में पिलानी से गिरफ्तार किया।
चार दिन के रिमांड पर आरोपी
चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसपी यादव ने बताया कि जांच जारी है कि क्या आरोपियों ने पूर्व में भी ऐसी कोई वारदात की है।
जांच टीम में शामिल अधिकारी
इस सफल ऑपरेशन में इंस्पेक्टर इन्द्रराज मरोड़िया, एएसआई नरेश कुमार, कांस्टेबल अनिल सहित सदर थाना पुलिस और साइबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही।