महिला कॉन्स्टेबल ने तत्कालीन SHO सहित चार पुलिसकर्मियों पर गैंगरेप के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि 2017 से 2025 के बीच उसे डराया-धमकाया गया और नशीला पदार्थ पिलाकर बार-बार दुष्कर्म किया गया।
एसपी को दी शिकायत, जांच के बाद FIR
पीड़िता ने करीब दो सप्ताह पहले चूरू एसपी जय यादव को लिखित शिकायत दी थी। एसपी के निर्देश पर एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें आरोपों की पुष्टि होने के बाद बुधवार को सिद्धमुख थाने में FIR दर्ज की गई।
उसी दिन पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।
2017 से जुड़ा घटनाक्रम: पीड़िता का बयान
पीड़िता के अनुसार, 2017 में सरदारशहर में ड्यूटी के दौरान उसकी मुलाकात विक्की नामक युवक से हुई, जो खुद को बिजली विभाग से जुड़ा बताता था। बाद में पता चला कि वह बिजली विभाग का कर्मचारी नहीं था।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि-
- एक दिन उसे झूठी ड्यूटी बताकर सुबह 3:30 बजे थाने बुलाया गया
- वहां से एक कॉन्स्टेबल और विक्की उसे होटल ले गए
- नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया गया
तत्कालीन SHO पर गंभीर आरोप
महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि तत्कालीन SHO उसे नियमित रूप से क्वार्टर पर बुलाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था। इसके अलावा चार अन्य पुलिसकर्मियों पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं।
एसपी जय यादव का बयान
चूरू एसपी जय यादव ने कहा: मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़िता 7 साल पुराने घटनाक्रम को लेकर सामने आई है।
वह पिछले दो महीनों से अनुपस्थित रही है और पूर्व में आपराधिक मामलों के चलते निलंबित भी रही है।
सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
जांच जारी, निष्कर्ष जांच के बाद
फिलहाल मामला जांचाधीन है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सभी आरोपों की तथ्यात्मक और निष्पक्ष जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।
शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट