झुंझुनूं, झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में ज़मीन विवाद ने एक महिला की जान ले ली। पुलिस ने महज 12 घंटे में दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है। घटना ग्राम स्यालू खुर्द की है, जहां 28 अप्रैल को ज़मीन के विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक 59 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान जयपुर एसएमएस अस्पताल में उनकी मौत हो गई। थाना सूरजगढ़ को निहाल सिंह द्वारा सूचना दी गई कि उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। घायल महिला को सूरजगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें झुंझुनूं और फिर जयपुर रैफर किया गया।
29 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि हमला लाठी, सरिए और धारदार हथियारों से किया गया। वहीं दूसरे पक्ष ने भी हत्या की नीयत से हमले की शिकायत दी है। शरद चौधरी, उप महानिरीक्षक, झुंझुनूं ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के भीतर दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है। मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू