Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में महिला से छेड़छाड़ व मारपीट: 7 बदमाश गिरफ्तार

सिंघाना थाना क्षेत्र में घर में घुसकर दिया था वारदात को अंजाम

झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले सात शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रात को घर में घुसकर महिला और उसके परिजनों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी।

पीड़िता की रिपोर्ट पर कार्रवाई

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विजय उर्फ मिन्टू गुर्जर और उसके साथियों ने घर का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने महिला के साथ छेड़छाड़ की और बेटे को जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस टीम की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी नोपराम भाकर (RPS) की देखरेख में, थाना अधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तलाशी अभियान चलाकर आरोपियों को तातीजा मेले से दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

  1. विजय सिंह उर्फ मिन्टु (23) निवासी ईशकपुरा, सिंघाना
  2. अजीत (21) निवासी नानुवाली बावड़ी, खेतड़ी
  3. राहुल (20) निवासी कुरण्ड, तन चिराणी
  4. सुनील कुमार उर्फ कोच (24) निवासी देवता, खेतड़ी नगर
  5. राहुल गुर्जर (19) निवासी ढुढानियां की ढाणी, खेतड़ी
  6. दिनेश उर्फ मिन्टु (20) निवासी देवता, खेतड़ी नगर
  7. आकाश सिंह (18) निवासी कुछाली ढाणी, खेतड़ी

आगे की जांच जारी

पुलिस ने आरोपियों पर छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।