स्यालू खुर्द में महिला की हत्या, नेवी कमांडर और पत्नी 36 घंटे में गिरफ्तार
झुंझुनूं |
जिले के स्यालू खुर्द गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 36 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय नेवी में कमांडर महेन्द्र सिंह भालोठिया और उनकी पत्नी सुशीला भालोठिया को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला ?
पीड़ित निहाल सिंह (61) ने 28 अप्रैल 2025 को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पुलिस को रिपोर्ट दी कि उस दिन सुबह लगभग 10:10 बजे जब वह घर पर मौजूद थे, तभी परिवार के कुछ सदस्य हथियार लेकर उनके घर में घुसे और मारपीट शुरू कर दी।
इस हमले में निहाल सिंह की पत्नी संतोष देवी के सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
FIR में नामजद ये लोग थे आरोपी
- कर्नल महेन्द्र सिंह, उनके पुत्र पवन कुमार
- पत्नी सुशीला भालोठिया, पुत्र अंकित, बहुएं निधि और कृष्णा
- साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल बताए गए।
FIR में यह भी उल्लेख किया गया है कि कर्नल महेन्द्र सिंह हाथ में सर्विस रिवॉल्वर लेकर धमका रहे थे और गाली-गलौच कर रहे थे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट व प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच तेज की गई।
36 घंटे में हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर नेवी कमांडर महेन्द्र सिंह भालोठिया (52) और उनकी पत्नी सुशीला भालोठिया (49) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।