अपहरण, मारपीट और वीडियो बनाने वालो पर गुढ़ा गौड़जी पुलिस की कार्रवाई
गुढ़ा गौड़जी (झुंझुनूं) | गुढ़ा गौड़जी थाना क्षेत्र के धोलाखेड़ा गांव में एक नाबालिग युवक को अगवा कर उसे निर्वस्त्र कर बर्बर तरीके से पीटने और उसका वीडियो बनाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस गंभीर मामले में गुढ़ा गौड़जी थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व में दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
इस प्रकरण में मुख्य आरोपी रामगोपाल और एक अन्य आरोपी रणजीत को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब विनोद, सुनील और गणेश कुमार को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
घटना का विवरण
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 23 जून की शाम करीब 7 बजे वह उदयपुरवाटी बिजली का सामान लेने निकला था। तभी धोलाखेड़ा ठेके के सामने उसे विनोद, सुनील और गोपाल ने रोका, उसकी बाइक छीन ली और कैम्पर वाहन में डालकर रामपुरा होटल ले गए।
वहां से उसे जबरन नदी में ले जाकर निर्वस्त्र किया गया और बुरी तरह पीटा गया। मारपीट के दौरान वीडियो भी बनाया गया, और बाद में उसे रात में बेहोशी की हालत में धोलाखेड़ा स्टैंड पर फेंक दिया गया।
पुलिस की तत्परता और कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत, वृताधिकारी राजवीर सिंह और थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में आसूचना व सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्तों की पहचान की गई। उदयपुरवाटी क्षेत्र से तीनों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- विनोद पुत्र ताराचंद मेघवाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी धोलाखेड़ा
- सुनील कुमार पुत्र मुलचंद मेघवाल, उम्र 29 वर्ष, निवासी धोलाखेड़ा
- गणेश कुमार पुत्र कुशलाराम, उम्र 26 वर्ष, निवासी रघुनाथगढ़, थाना दांदिया (सीकर)