Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: रील के चक्कर में गिरफ्तारी! झुंझुनू पुलिस ने किया गिरफ्तार

ज्यादा व्यूज पाने की चाह में युवक ने बनाई थी फांसी की रील

झुंझुनूं (बगड़)। जिले के बगड़ थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक को फांसी का फंदा लगाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवक ने यह वीडियो ज्यादा व्यूज और फॉलोअर्स पाने के उद्देश्य से बनाया था।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और वृताधिकारी हरिसिंह धायल (RPS) की सुपरविजन में थानाधिकारी सुभाषचंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।


घटना कैसे हुई

10 नवंबर 2025 को एटीएस जयपुर को सूचना मिली कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। सूचना मिलते ही बगड़ पुलिस की टीम तत्काल ग्राम इस्लामपुर पहुंची।

जांच में पता चला कि यह वीडियो वास्तविक आत्महत्या नहीं थी, बल्कि एक “रील” बनाने का प्रयास था।


युवक से पूछताछ में खुलासा

पुलिस ने युवक की पहचान अमन सैनी पुत्र सुरेश सैनी, उम्र 19 वर्ष, निवासी इस्लामपुर के रूप में की।
पूछताछ में अमन ने स्वीकार किया कि उसने “फांसी लगाने की रील” केवल अधिक व्यूज पाने के लिए बनाई थी।

पुलिस ने उसे शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस की अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर खतरनाक या भ्रामक कंटेंट बनाना अपराध है। ऐसे वीडियो न केवल गुमराह करने वाले होते हैं, बल्कि आत्महत्या के प्रयास जैसी घटनाओं को प्रोत्साहित कर सकते हैं।