Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू: युवक का शव कुएं में मिला,हत्या की आशंका,मौके पर एसपी

खेतड़ी में कुएं से युवक का शव मिलने पर आक्रोशित ग्रामीण

झुंझुनूं खेतड़ी उपखंड के ढाणी बाढ़ान में सोमवार शाम एक युवक का शव कुएं से बरामद हुआ। मृतक की पहचान पंकज उर्फ बिल्लू (22) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 7 के रूप में हुई है। युवक रविवार शाम से लापता था।

कुएं से मिला शव, फैली सनसनी

परिजनों ने बताया कि पंकज रविवार शाम करीब 7 बजे किसी के फोन कॉल पर घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार शाम ग्रामीणों को खेत में बने कुएं में शव दिखाई दिया तो सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर खून और रगड़ के निशान

पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर शव को कुएं से बाहर निकाला। घटनास्थल पर फसल टूटने, पैरों के रगड़ने के निशान और खून के धब्बे भी मिले हैं। शव पर चोटों के निशान मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

परिजनों और ग्रामीणों का धरना

घटना के बाद मंगलवार सुबह परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी तथा परिवार को आर्थिक सहायता की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। लगभग तीन घंटे बाद प्रशासन की समझाइश पर सहमति बनी और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया।

प्रशासन ने दिया आश्वासन

डीएसपी करणी सिंह और तहसीलदार सुनील कुमार मील ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि—

  • 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
  • मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • छोटे भाई को संविदा पर नौकरी देने की सिफारिश की जाएगी।

पुलिस की जांच जारी

थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है।