Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, CCTV में कैद वारदात

दिनदहाड़े हुई वारदात से व्यापारियों और लोगों में भय का माहौल

झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में दोपहर करीब 4 बजे एक युवक के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह पूरी वारदात कस्बे के उत्सव मैदान के सामने हुई, जहां लोगों की मौजूदगी के बावजूद बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को उठा लिया।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाल रंग की HR नंबर प्लेट वाली ब्रेजा कार अचानक रॉन्ग साइड से आकर सड़क के बीचों-बीच रुकी। कार रुकते ही वहां खड़ा युवक जान बचाने के लिए दौड़ पड़ा।

लेकिन ब्रेजा से तीन युवक उतरे और कुछ ही सेकंड में युवक को पकड़कर जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए। यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

इलाके में दहशत, व्यापारी सहमे

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल देखा गया। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े अपहरण जैसी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस जांच में जुटी, युवक की पहचान नहीं

अभी तक अपहृत युवक और ब्रेजा कार में आए आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला व्यक्तिगत रंजिश, आपसी विवाद या फिर फिरौती से भी जुड़ा हो सकता है, लेकिन अभी कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आया है