Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Kal ka Mousam : राजस्थान से लेकर यूपी-बिहार तक जारी हुआ अलर्ट, जानिए दिल्ली-NCR समेत पुरे देशभर में 19 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम

Kal Ka Mousam 18 दिसंबर 2025: नई दिल्ली: राजस्थान से लेकर राजधानी दिल्ली सहित, यूपी के लखनऊ, बिहार के पटना और मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंढ का दौर शरू हो चूका है। कई राज्यों में पहाड़ों की बर्फबारी से ठंढ में लगातार गिरावट देखि जा रही है। ठंढ के साथ साथ अब धुंध का कहर देखने को मिल रहा है।

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार एमपी के कई शहरों में तो तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच गया है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने 22 दिसंबर 2025 तक उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरे छाने की आशंका जताई है। इस बीच मैदानी इलाकों के लिए शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है।Kal Ka Mousam

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, पंजाब-हरियाणा और उत्तराखंड में विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है। IMD ने 19 दिसंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में शीत लहर चलने की प्रबल संभावना व्यक्त की है।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 23 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब में भी 20 और 21 दिसंबर को हल्की बारिश के आसार हैं।

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कल (19 दिसंबर) से 20 दिसंबर के बीच हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।Kal Ka Mousam

यूपी के मौसम की बात की जाए तो प्रदेश में 19, 20 और 21 दिसंबर को मौसम साफ रह सकता है। 19 तारीख को भी घना कोहरा छाने के साथ ही कई जिलों में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है।