Haryana Weather Update : आज नए साल की शरुवात हो गई ऐसे में हरियाणा के मौसम में भी बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। बता दे की हरियाणा दिसंबर महीना 20 साल बाद इतना सूखा रहा है। लेकिन किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही की नए साल पर बारिश से किसानों को राहत मिलने वाली है।
सक्रिय हुए ‘वेस्टर्न डिस्टरबेंस
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और सक्रिय हुए ‘वेस्टर्न डिस्टरबेंस’ (पश्चिमी विक्षोभ) ने मैदानी इलाकों का हाल बदल दिया है। हरियाणा के ज्यादातर जिलों में गुरुवार सुबह विजिबिलिटी जीरो से 50 मीटर के बीच रही, जिससे हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई।
देर रात बूंदाबांदी
बता दे कि राजस्थान में 31 दिसंबर को लेकर बारिश का अलर्ट जारी हुआ था। बुधवार देर रात नए साल के मौके पर हिसार सहित आसपास के जिलों में कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई जिससे मौसम बदला हुआ है। जिसके बाद किसानों के चेहरे खिल उठे और गेहूं और सरसों को फायदा होगा। वहीँ फसलों पर जो सूखा पाला जमता है उस से छुटकारा मिलेगा।
इन इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग (IMD) और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा के जिन 9 जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की सबसे ज्यादा संभावना जताई गई है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर और पंचकूला जिले में बारिश की संभावना हैं। इसके अलावा बाकी प्रदेश में बादल छा सकते हैं। वहीं राजस्थान से सटे इलाकों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और अन्य जगहों पर कोल्ड डे ( Cold Day Alert ) की स्थिति बन सकती है।
अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हरियाणा में कोल्ड डे की स्थिति बन रही है। बारिश होने से नमी बढ़ेगी, इसके कारण सुबह और रात के समय धुंध देखने को मिल सकती है। बुधवार को न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन बारिश के बाद 3 जनवरी से पारा फिर गिरेगा और ‘कोल्ड वेव’ (शीत लहर) चलेगी।