rajsthan rain Alert : राजस्थान में इसबार समय से पहले मानसून की एंट्री हुई जबकि समय से पहले ही मानसून की विदाई हो चुकी है। बता दे की प्रदेश में अब दें के समय लोगों को गर्मी का एहसास होने लग गया है जबकि रात में अब धीरे धीरे ठिठुरन बढ़ने लगी है। वहीँ कल यानि शुक्रवार (26 सितंबर) को चूरू, पिलानी (झुंझुनूं) में दिन का अधिकतम तापमान औसत से 3 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज हुआ। जिससे लोगों को गर्मी के साथ साथ हुमस का एहसास होने लगा है।
पिछले 24 घंटों में मौसम
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के सभी शहरों में मौसम ड्राय रहा। शुक्रवार दिन में तेज धूप रहने से गर्मी बढ़ गई। जयपुर, जोधपुर, फलोदी, चूरू, सीकर, बीकानेर, श्रीगंगानगर समेत कई शहरों में दिन में तेज धूप से गर्मी भी तेज रही। इन शहरों में दिन का अधिकतम तापमान औसत से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हुआ।rajsthan rain Alert
बंगाल की खाड़ी में न्य सिस्टम एक्टिव, बारिश का अलर्ट
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे की मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से प्रदेश में अगले तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीँ दूसरी तरफ आज यानि शनिवार को भी 5 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जो की कोटा, बारां , झालावाड़ , परताबगढ़ और बांसवाड़ा के लिए है
रात को प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन
राजस्थान में अब रात को ठंढक का एहसास होने लग गया है। एक तरफ जहाँ दिन के समय ागर्मी और मौसम शुष्क बना हुआ है वहीँ रात के समय अब ठंढ का एहसास होने लग गया है । बता दे की पिलानी, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, जालोर, सिरोही, करौली, दौसा, झुंझुनूं, पाली, चूरू, जैसलमेर समेत अन्य शहरों में 27 सितंबर की रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान सिरोही में 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।rajsthan rain Alert