मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। बता दे कि राजस्थान में बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के बाद अब अरब सागर में भी एक लो-प्रेशर सिस्टम बन गया। जिसके प्रभाव से राजस्थान के दर्जनों जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। वहीँ किसानों के लिए फिर चिंता बढ़ने वाली है क्योंकि किसानों कि 6 महीने कि मेहनत पर अब खतरे के बदल मंडराने लग गए है।
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को दौसा, अजमेर, सीकर में बारिश हुई। वहीँ अगले 24 घंटों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी हो गया है।
23 जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया है कल यानि सोमवार से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से मौसम बदल गया है। वहीँ कई क्षेत्रों में बारिश का दौर फिर से शरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ( IMD UPDTAE ) ने मंगलवार को भी जयपुर, अलवर सहित 23 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। यह 3 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
सीकर में जमकर बारिश
बता दे कि राजस्थान के सीकर में पिछले काफी दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था। तक़रीबन 22 दिनों के बाद आज (मंगलवार) सुबह 6:30 बजे बारिश हुई। फिलहाल घने बादल छाए हैं और बिजली चमक रही है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बने हुए है।
वहीँ फिलहाल बारिश के कारण मौसम थोड़ा ठंडा हो गया है। सीकर कंट्रोल रूम के अनुसार, फतेहपुर में 29 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।