Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में उत्तरी हवाओं से 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा पारा, जानें आगामी हफ्तेभर में कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के लगभग सभी जिलों में बारिश के बाद ठंढ का असर दिखने लगा है। बता दे की पिछले कुछ दिनों की बारिश से प्रदेश के तापमान में कमीआई है। वहीँ उतरी हवाओं के कारण सुबह शाम ठंढ का असर दिखने लगा है।

रात में सर्द हवाएं चलनी शुरू


उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में रात में पारा गिरने के साथ ही हल्की सर्द हवाएं भी चलनी शुरू हो गई। जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर के एरिया में सुबह-शाम हल्की सर्द हवा चलने से लोगों को सर्दी थोड़ी ज्यादा महसूस होने लगी है।

20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा पारा

जानकारी के लिए बता दे की उतरी हवाओं के कारण प्रदेश में अब लोगों को ठंढक का एहसास होने लगा है। कूलर AC अब पूरी तरह से बंद होने लगे है। वहीँ जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, करौली समेत कई शहरों में कल (शनिवार) भी रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

वहीँ दिन के समय तीखी धुप का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। जो किसानों के लिए वरदान साबित भी हो रही है। बता दे की किसानों ने भी पिछली बारिश का फायदा उठाना शरू कर दिया है और समय से पहले सरसों की बिजाई कई इलाकों में शरू हो गई है।

अगले हफ्ते फिर बदलेगा मौसम

बता दे की राज्य में जयपुर और उसके आसपास के शहरों में दोपहर में हल्के बादल छाए। आसमान साफ रहने से कल पूरे दिन धूप रही। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले सप्ताह से उत्तरी हवाएं कमजोर होगी और तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी का असर थोड़ा कम होगा।

20 डिग्री से निचे गिरा इन शहरों में तापमान

राज्य में उदयपुर सबसे ठंढा रहा है। जहां का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नागौर में कल न्यूनतम तापमान 16.9, पिलानी में 16.6,
सीकर में 16.7,
भीलवाड़ा, टोंक में 17-17,
प्रतापगढ़ में 17.१
, झुंझुनूं, बारां, जालोर में 17.2-17.2,
दौसा, चित्तौड़गढ़ में 17.8-17.8,
अलवर, चूरू में 18-18,
जोधपुर में 18.6,
करौली में 19.1,
जयपुर में 19.7,
गंगानगर में 19.6,
कोटा में 20.2,
जैसलमेर, हनुमानगढ़ में 21-21,
अजमेर में 21.6,
बीकानेर में 21.8 और बाड़मेर में 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।