Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

kal Ka Mousam : दिल्ली-NCR को मिलेगी प्रदूषण से राहत, यूपी में बारिश के आसार, हिमाचल में बर्फबारी की आशंका… पढ़ें कल 23 अक्टूबर की वेदर रिपोर्ट

Kal Ka Mousam 23 october 2025 : देशभर में दिवाली के बाद लगभग सभी राज्यों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। और कई राज्यों में रात के समय बेहद हल्की ठंडक भी नजर आने लगी है। वहीँ राजस्थान समेत कई राज्यों में आज भी बादल छाये रहे जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज कि गई है।

बता दे कि IMD के नए अपडेट के अनुसार कल और परसों यानी 23 अक्तूबर से लेकर 24 अक्तूबर तक दक्षिण भारत में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीँ उत्तर भारत में भी कई राज्यों में बादलों कि आवाजाही रहने वाली है।

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर दो सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र को बताया जा रहा है। इस नए मौसम क्षेत्र के चलते दक्षिण भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में मौसम कि रिपोर्ट

बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं के एरिया के बॉर्डर एरिया में बादल छाने के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर, सीकर, अलवर के एरिया में भी मंगलवार दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए, जिससे धुंध रही।

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात बिगड़ते दिखाई दे रहे है। राजधानी में ग्रैप-2 चरण लागू कर दिया गया है। IMD के मुताबिक 24 अक्टूबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्का मध्यम कोहरा रहेगा।

उत्तर प्रदेश में कल कैसा रहेगा मौसम?

IMD के मुताबिक 25 अक्टूबर तक UP के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में हिमपात का अलर्ट जारी ?

IMD ने हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा या हिमपात हो सकता है। वही कई इलाकों में बिजली और आंधी की संभावना जताई गई है।

उत्तराखंड में कल कैसा रहेगा मौसम?

उत्तराखंड में आज भी कई जिलों के मौसम में बदलाव देखा गया है। जिससे कहीं-कहीं पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। अन्य दिनों में (23–25 अक्टूबर) मौसम सामान्य रहेगा। जबकि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।