Rajasthan Weather Update: दीपावली के त्यौहार के नजदीक आते ही मौसम ने तेवर दिखने शरू कर दिए है। अब सुबह शाम राजस्थान में सर्दी (Rajasthan Winter) की भी एंट्री धीरे- धीरे शुरु हो रही है. बता दे कि फिलहाल प्रदेश में मौसम का हाल नाजुक बना हुआ है।
दिन के तापमान में शुष्कता के साथ तेजी देखी जा रही है, जबकि रात के तापमान में हल्की-हल्की ठंढक का एहसास हो रहा है. वर्तमान में सभी जिलों में तापमान में 1° से 3° सेल्सियस तक का बदलाव देखने को मिल रहा है. एक बार फिर शनिवार को शेखावाटी का सीकर (Sikar) सबसे ठंडा रहा.
सीकर में फिर गिरा पारा
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर जिले गर्मी वाला मंजर देखने को मिल रहा है। यहाँ 37.6° सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। जबकि सीकर जिले में 14° सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि प्रदेश का सबसे ठंडा जिला बन गया है।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में सीकर जिले में तापमान में सबसे तेज गिरावट देखी गई है, और आगामी दिनों में गिरावट कड़ाके कि ठंढ में तब्दील होती हुई नजर आएगी।
दीवाली पर कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दिवाली के दौरान और इसके बाद 2 से 3 दिनों तक राजस्थान के मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
फिलहाल आलम ये है कि अभी किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास रहेगा, जबकि रात में न्यूनतम तापमान में 1 से 3° सेल्सियस की गिरावट संभावित है.