Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Kal Ka Mousam : राजस्थान समेत इन राज्यों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, जानें कल देशभर के मौसम का हाल

Kal Ka Mousam 30 december 2025 : कल का मौसम 30 दिसंबर 2025: इसबार नए साल की बेहतरीन शरुवात होने वाली है। बता दे की नए साल तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट हुआ है। वहीँ बादलों की आवाजाही से हल्की ठंढ से राहत मिलेगी। हालाँकि ठंढ ज्यादा दिन से ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है। बता दे की अगर बारिश होती है तो किसानों की फसलों को भरपूर लाभ मिलेगा और दिल्ली जैसे राज्य को प्रदूषण से राहत। IMD के नए अपडेट के अनुसार बता दे कि इस बारिश के बाद कई राज्यों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। बारिश के बाद कोहरे का कोहराम देखने को भी मिल सकता है। चलिए जानते है। हरियाणा राजस्थान समेत देशभर में मंगलवार 30 दिसंबर 2025 को मौसम कैसा रहेगा।

दिल्ली हरियाणा-राजस्थान समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर की शाम से उत्तर भारत के 5 राज्यों में मौसम बिगड़ने वाला है। राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, कश्मीर और हरियाणा के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन राज्यों में बारिश के बाद तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की कमी आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ जाएगी।Kal Ka Mousam

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार अगले 3 दिनों तक तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई। जिन जिलों में बारिश होगी उनमें तिरुवरूर, नागपट्टिनम, तंजावुर, मायिलादुथुराई और पुदुकोट्टई जिले शामिल हैं।

दिल्ली में कल यानी 30 दिसंबर की शाम से आसमान में बादल छा सकते हैं। लेकिन 31 दिसंबर से हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीँ देश कि राजधानी में नए साल पर कड़ाके कि ठंढ देखने को मिल सकती है।

यूपी में कल यानी 30 दिसंबर से 20 से अधिक कोहरे का कोहराम देखने को मिल सकता है। वहीँ कल बारिश कि कोई सम्भावना नहीं है। वाहन चालकों के लिए सतर्कता बरतने कि चेतावनी जारी हुई है।

बिहार में कल मौसम कैसा रहेगा
बिहार में कल यानी 30 दिसंबर से मौसम बिगड़ने वाला है। नए साल तक बारिश के आसार बन रहे है। वहीँ कल 15 से ज्यादा जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है।Kal Ka Mousam

हिमाचल प्रदेश में कल यानी मंगलवार 30 दिसंबर को मौसम बदलने वाला है। वहीं 31 दिसंबर की रात को मनाली में भारी बर्फबारी हो सकती है। शिमला में नए साल पर यानी 1 जनवरी बारिश के आसार नजर आ रहे है।

पंजाब में कल मौसम कैसा रहेगा
पंजाब में अब तेजी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। 30 दिसंबर कोहरे का कहर देखने को मिलेगा। अलसुबह से कई जिलों में धुंध का अलर्ट जारी हो गया है ।

राजस्थान को लेकर आईएमडी के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा, जिससे उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश होगी। जिसमें बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू और आसपास के इलाके शामिल हैं।

MP में कल यानी 30 दिसंबर को शीत लहर का कहहर देखने को मिलने वाला है। तीखी हवाओं से भोपाल, रीवा, शहडोल, सीहोर में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं, सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।Kal Ka Mousam