Rajasthan Weather Update : राजस्थान में अब पूरी तरह मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। वहीँ प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी दर्ज कि गई है। वहीँ मौसम भी अब शुष्क बना हुआ है। वहीँ मानसून कि भी लगभग विदाई हो चुकी है. IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, 25 सितंबर से राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम ड्राय रहेगा और अधिकांश शहरों में तेज धूप और गर्मी रहने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में मौसम
पिछले 24 घंटे की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. जबकि पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक बारिश उदयपुर के गिर्वा में 20.0 मिमी, दर्ज की गई. वही सबसे अधिक तापमान श्री गंगानगर में 39.4 डिग्री और सिरोही में न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस ांकन गया है।
राजस्थान के जिलों में तापमान
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के ( IMD Weather Report ) अनुसार आज न्यूनतम तापमान अजमेर में 23.3° दर्ज किया गया, इसके अलावा भीलवाड़ा में 24.4°, वनस्थली में 22.8°, अलवर में 24.2°, पिलानी में 22.4°, सीकर में 23.2°, कोट में 25.4°, चितौड़गढ़ में 24.1°, उदयपुर में 24.3°, सिरोही में 18.1°, करौली में 23.1°, दौसा में 24.6°, प्रतापगढ़ में 23.9°, झुंझुनूं में 23.9°, बाड़मेर में 24.8°, जैसलमेर में ,23°, जोधपुर में 24.4°, पाली में 22° दर्ज किया गया.
आज कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम ड्राय रहेगा और अधिकांश शहरों में तेज धूप और गर्मी रहने की संभावना है.
२८ सितंबर से बदलेगा राजस्थान में मौसम
जयपुर मौसम विज्ञान के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में अगले 2 से 3 दिन मौसम शुष्क रहेगा. दिन में तेज धूप रहने के साथ तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ोतरी होने की संभावना है.
वहीँ प्रदेश में एक बार फिर 28 सितंबर से मौसम बदलेगा जिसके बाद बारिश कि गतिविधियां तेज होने लगेगी। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि नए सिस्टम से राजस्थान में 3 अक्टूबर तक बारिश के आसार नजर आयंगें।